Stock Market में आज दिख रही बहार, बाजार खुलते ही Sensex ने लगाई 600 अंक की छलांग, निफ्टी भी 170 अंक बढ़ा

0 55

मुंबई: शेयर बाजार में मंगलवार को लोकसभा इलेक्शन के नतीजों वाले दिन बड़ा भूचाल आया था। इस बीच सेंसेक्स 6000 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 1900 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, मार्केट बंद होते-होते करीब 2000 अंकों की रिकवरी देखने को मिली थी। वहीं आज बाजार बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया। वहीं सुबह 9.15 बजे पर मार्केट ओपन होने पर सेंसेक्स 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 72,751 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि Nifty 170.20 अंक चढ़कर खुला।

बता दें कि मंगलवार सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1700 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंक फिसलकर खुला था। फिर जैसे-जैसे चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए, बाजार बिखरता चला गया। दोपहर के 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 6094 अंक तक टूट गया था और निफ्टी भी 1900 अंक तक फिसल गया था। शेयर बाजार में आई इस सुनामी से कल नवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.