बिहार-यूपी से दिल्ली तक भूकंप के तगड़े झटके, देश के कई और राज्यों में दिखा असर, तिब्बत रहा केंद्र

0 15

नई दिल्ली : मंगलवार 7 जनवरी की सुबह बिहार, यूपी और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार- यूपी, बिहार से लेकर दिल्ली तक लोगों ने धरती में तगड़े कंपन का अनुभव किया। भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 7 जनवरी की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र तिब्बत का शीझैंग इलाका रहा है। 7.1 तीव्रता वाली भूकंप काफी भयानक मानी जाती है। बिहार के कई जिलों में इस भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में धरती डोली। बिहार, यीपी और दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी इस भूंकप का असर दिखने को मिला है। बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी धरती डोली और भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

बीते दिनों महाराष्ट्र में भी आया था भूकंप
ध्यान देने वाली बात यह है कि 7 जनवरी से ठीक पहले 6 जनवरी को महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार की सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। ऐसे में अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि भूकंप तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया।

उन्होंने बताया कि तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी इलाकों के लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तीव्रता कम थी, जिसके कारण इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला था, लेकिन आज यानी 7 जनवरी की सुबह आई भूकंप के कारण बिहार-यूपी, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए। इतना ही नहीं देश के साथ – साथ कई अन्य देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। फिलहाल, इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.