ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक स्कूल में एक छात्र (Student) ने प्रिंसिपल को थप्पड़ (slapped Principal) जड़ दिया. यह नजारा देखकर स्कूल में मौजूद बच्चों से लेकर स्कूल के स्टाफ तक सन्न रह गए. इसके बाद प्रिंसिपल और छात्र के बीच मारपीट शुरू हो गई. हंगामा और मारपीट होता देख स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ ने प्रिंसिपल और स्टूडेंट को अलग करके झगड़ा शांत करवा दिया।
इसके बाद प्रिंसिपल और स्टूडेंट दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाना पहुंच गए. मामले को लेकर प्रिंसिपल का आरोप है कि एक छात्र मेरे मेरे पास टीसी और मार्कशीट मांगने आया था. मैंने कहा कि आपकी फीस बाकी है. स्कूल से निकले हुए 2 साल हो गए, जो फीस बाकी है. वह जमा कर दो मैं तुम्हारी टीसी और मार्कशीट दे देती हूं।
छात्र ने प्रिंसिपल को लगा दिया चांटा
प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र ने कहा कि मैं फेल हो गया हूं, तो फीस किस बात की दूं. उसने कहा कि मैं टीसी आज ही लेकर जाऊंगा. उसके बाद गालियां देने लगा. फिर मेरा गला पकड़ लिया और मुझे चांटा लगा दिया. वहां मौजूद स्कूल के स्टाफ ने किसी तरफ मुझे बचाया।
छात्र ने प्रिंसिपल पर मारपीट और जातिसूचक गाली देने का लगाया आरोप
वहीं छात्र ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि मैं अपनी 11वीं की मार्कशीट लेने गया था. इसकी फीस पूरी जमा थी. जब बहस हुई तो मैं 181 पर कॉल लगाना चाहा. इस पर मोबाइल छीनकर मुझे मारा गया है. प्रिंसिपल ने स्टाफ के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने जातिसूचक गालियां भी दी है।
छात्र का कहना है कि प्रिंसिपल मुझसे चार पांच हजार और मांग रही थी. 12वीं की फीस भी मेरी आधी जमा है. इसके बावजूद 11वीं की मार्क्सशीट नहीं दे रही हैं. जबकि 11वीं और 12वीं की क्लास भी नहीं दी. फिर भी स्केल और डंडे हाथ पैर पर चार लोगों ने मिलकर मारा है।
दोनों तरफ से दर्ज किया गया मामला
मामले को लेकर थाना हजीरा के प्रभारी शिवमंगल सिंह ने कहा कि एक छात्र जो 11वीं की मार्क्सशीट लेने के लिए कांचमील के पास स्थित स्कूल में गया था. उसकी फीस जमा नहीं थी. इस वजह से टीचर के साथ विवाद हो गया. लड़के ने भी महिला का गला पकड़कर मारपीट और गाली गलौज की।
दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लड़के की शिकायत पर मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं महिला प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर मारपीट की धाराओं और जान से मारने की धमकी देने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।