‘छात्र हितों से नहीं करेंगे समझौता’, बेरोजगारी व NEP के खिलाफ राहुल गांधी की अगुवाई छात्र संगठनों का प्रदर्शन
नई दिल्लीः देशभर में नई शिक्षा नीति में थ्री लैग्वेज फॉर्मूले से शुरू सियासी बवाल अब बेरोजगारी तक पहुंच गया है। जंतर-मंतर पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में INDIA गठबंधन के छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) व नियुक्तियों पर प्रस्तावित UGC के दिशा निर्देशों को वापिस लेने व छात्र संघ बहाल करने की मांग की।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है और सरकार इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने कहा कि हम छात्र हितों से समझौता नहीं करेंगे। आगे कांग्रेस नेता ने संघ को मामले में घसीटते हुए कहा कि RSS देश के एजुकेशन सिस्टम को खत्म कर रहा है और आने वाले वक्त में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा। राहुल ने कहा, “एक संगठन हिंदुस्तान के भविष्य को, एजुकेशन सिस्टम को खत्म करने में लगा है। उसका नाम RSS है। सच्चाई है कि हमारा शिक्षा का सिस्टम धीरे-धीरे उनके हाथों में जा रहा है। अगर सिस्टम उनके हाथों में चला जाएगा तो देश बर्बाद हो जाएगा। किसी को रोजगार नहीं मिलेगा।”
प्रदर्शन में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (MSF), समाजवादी छात्र सभा और छात्र राष्ट्रीय जनता दल (CRJD) शामिल हैं।
जंतर-मंतर पर राहुल गांधी की 4 अहम टिप्पणियां
1. LOP गांधी ने कहा ये आप सब की जिम्मेदारी है कि छात्रों को बताया जाए कि यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर RSS के हैं। आने वाले समय में सभी यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर RSS की सिफारिश से बनेंगे। ये देश के लिए खतरना है, इसे हम सब को मिलकर रोकना है।
2. संसद में महाकुंभ पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने कुंभ पर भाषण दिया। इस पर बोलना अच्छा है, लेकिन आपको भविष्य पर भी बात करनी चाहिए। बेरोजगारी पर बात करनी चाहिए, जो देश के युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है, उस पर बात करनी चाहिए।
3. कांग्रेस सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं। प्रधानमंत्री का मॉडल है अंबानी-अडानी को देश का धन दिलाना, RSS को देश के सारे संस्थान पकड़ा देना। हमें इसका विरोध करना है।”
4. छात्र संगठनों से राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा विरोध देश के हर कोने में होने चाहिए। हर यूनिवर्सिटी में कीजिए। जहां आप ले जाना चाहेंगे मैं आपके साथ चलूंगा। आप छात्र हो। यहां अलग-अलग पार्टियां हैं, विचारधारा में थोड़ा-थोड़ा फर्क हो सकता है, लेकिन हिंदुस्तान का एजुकेशन सिस्टम है, उससे हम कभी समझौता नहीं करेंगे। एकसाथ बढ़ेंगे, RSS और भाजपा को हराएंगे।