नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दलित तथा आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत और ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं के साथ की गई बर्बरता को दुखद और शर्मनाक बताया। राहुल गांधी ने कहा कि ये घटनाएं भाजपा की मनुवादी सोच का परिणाम हैं और इसके पीछे सरकार की शह है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पास्ट कर कहा कि एक ओर मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई। वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया। यह दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक तथा अत्यंत निंदनीय हैं। राहुल ने आगे कहा कि भाजपा की मनुवादी सोच की वजह से उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंनें कहा कि सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है।
ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। मुकेश लोंगरे नाम के शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ के दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर थाने का घेराव भी किया गया था, जिसके बाद देवास के एसपी ने थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।