अचानक पुल से चलती मालगाड़ी पर जा गिरी कार, 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

0 143

मुंबई: महाराष्ट्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है यहाँ कर्जत एवं पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच मंगलवार प्रातः एक कार पुल से चलती मालगाड़ी पर गिर गई, जिससे 3 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो चोटिल हो गए. पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि दुर्घटना प्रातः 3.30 से 4 बजे के बीच हुई जब कार मुंबई-पनवेल राजमार्ग पर नेरल की तरफ जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि मृतक लोगों की पहचान धर्मानंद गायकवाड़ (41) और उनके चचेरे भाई मंगेश जाधव (46) और नितिन जाधव (48) के रूप में हुई. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया , गायकवाड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ता थे.

वहीं, इस घटना को लेकर मध्य रेलवे (सीआर) के जनसंपर्क निदेशक डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि मालगाड़ी पनवेल से रायगढ़ जिले के कर्जत की तरफ जा रही थी तथा घटना की वजह से इसके कुछ डिब्बे अलग हो गए. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से सीआर राजमार्ग का पनवेल-कर्जत मार्ग तड़के 3.43 बजे से प्रातः 7.32 बजे तक बंद रहा. उन्होंने कहा कि घटना की वजह से केवल हुबली-दादर एक्सप्रेस (17317) को कर्जत-कल्याण मार्ग से परिवर्तित किया गया था.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.