अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी दौरान सिंह साहिबानों द्वारा लगाई गई धार्मिक सजा मुताबिक श्री दरबार साहिब में सेवा करने के लिए पहुंच चुके है। उनके साथ अकाली नेता भी खुद की सजा भुगतने के लिए आ चुके है। इस दौरान सुखबीर बादल ने हाथ में बरछा पकड़ा हुआ है और उनके गले में तख्ती भी डाली हुई है। सुखबीर बादल ने सेवादारों वाली पोशाक पहनी हुई है।
बता दें कि जत्थेदार के आदेश पर सुखबीर बादल के पांव में फ्रैक्चर को ध्यान में ध्यान में रखते हुए श्री दरबार साहिब के बाहर घंटाघर के पास सेवादार का चोला पहने के साथ हाथ में बरछा पकड़ कर अपनी व्हीलचेयर पर बैठने के आदेश दिए है। और इसका समय 9 से 10 बजे तक होगा।
इसके बाद वह बर्तन साफ करने और कीर्तन सुन ने के बाद सुखमणि साहिब का पाठ भी करेंगे। वहीं अन्य नेताओं को 3 से 12 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे तक श्री दरबार साहिब में मौजूद शौचालयों की सफाई करने, इसके बाद स्नान कर लंगर की सेवा , फिर नितनेम व सुखमणि साहिब का पाठ करने की धार्मिक सजा सुनाई।