‘हत्यारों को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद…’, CM योगी की सभा में पोस्टर लेकर पहुंचे उमेश पाल के समर्थक
लखनऊ: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह और उनके चचेरे भाई उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मंगलवार (2 मई) को एक पोस्टर जारी करते हुए अपने पति और बसपा MLA राजू पाल के कातिलों के खात्मे के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को निकाय चुनाव के लिए प्रयागराज में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोग वहां एक पोस्टर लेकर पहुंचे. इसमें लिखा हुआ था, ”उमेश पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने के लिए धन्यवाद.”
जया पाल द्वारा जारी पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी के अलावा भाजपा विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह की भी तस्वीर थी. इस पोस्टर में उमेश पाल, जया पाल और राजू पाल की भी तस्वीर लगाई गई थी. पोस्टर में लिखा था कि, ”बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, सिद्धार्थनाथ सिंह जिंदाबाद.” यही नहीं जया पाल के नाम एक पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जया पाल द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है, ‘योगी जी ने जो कहा था, उन्होंने कर दिखाया. उन्होंने माफिया को मिट्टी में मिला दिया.’
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने इस वायरल पोस्टर को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि, नगर निकाय चुनाव में जहां-जहां भाजपा उम्मीदवार लड़ रहे हैं, उन सभी प्रत्याशियों के सामने कमल के बटनों को दबाते हुए उन्हें विजयी बनाएं. जिससे बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की सरकार फिर से बन सके. इससे समाज में माफियागिरी समाप्त होगी.