ऑपरेशन थियेटर में सर्जन को आया हार्ट अटैक, साथी डॉक्टरों ने इस तरह बचाई जान

0 115

नोएडा : अचानक बढ़े हार्ट अटैक के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को नोएडा में एक शख्स की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं, जिला अस्पताल नोएडा में एक आई सर्जन को सर्जरी करते समय हार्ट अटैक आ गया. हालांकि, साथी डॉक्टरों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई.

मामला नोएडा के जिला अस्पताल का है. यहां आई सर्जन के पद पर तैनात डॉक्टर सतेंद्र मंगलवार को ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज की सर्जरी में व्यस्त थे. इसी दौरान उनको अचानक पसीना आने लगा और घबराहट होने लगी. साथी डॉक्टरों ने जब सतेंद्र के चेहरे पर पसीना और घबराहट देखी तो आननफानन ऑपरेशन थियेटर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए. वहां डॉक्टर सतेंद्र का एजीसी टेस्ट किया गया. इसकी रिपोर्ट असामान्य आने पर साथी डॉक्टर सतेंद्र को नोएडा के प्राइवेट अस्पताल ले गए.

वहां कार्डियोलोजिस्ट विभाग के डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की. अस्पताल की ओर से बताया गया कि साथी डॉक्टरों की सूझबूझ से युवा डॉक्टर को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. जांच में सौ प्रतिशत ब्लॉकेज मिला. इसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टरों द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई. फिलहाल डॉक्टर सतेंद्र सुरक्षित हैं.

इससे पहले नोएडा में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय हार्ट अटैक से जान चली गई थी. घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-135 की थी. यहां शनिवार को कुछ लोग स्टेडियम में मैच खेल रहे थे. इस दौरान उत्तराखंड के रहने वाले 36 साल के विकास नेगी बैटिंग के लिए उतरे.

बैटिंग के दौरान विकास एक रन लेने के लिए दौड़े. मगर, बेहोश होकर गिर पड़े. ये देख दोस्त दौड़कर उनके पास आए और बेहोशी की हालात में नजदीकी अस्पताल ले गए. मगर, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.