Sweeper become a millionaire:स्वीपर निकला करोड़पति , बिना सैलरी इस्तेमाल के जीता था जीवन
Sweeper become a millionaire : फटे पुराने और बदबूदार कपड़े पहनकर सीएमओ ऑफिस आने वाले जिस स्वीपर को लोग बेहद गरीब और भीखारी समझते थे । लेकिन जब सामने आया की उसके खाते में 70 लाख रुपये है तो लोगो के होश उड़ गये है । ये मामला यूपी के प्रयागराज का है, जहां सीएमओ ऑफिस के आसपास लोगों के पैर छूकर हर दिन रुपए मांगने वाला स्वीपर धीरज का है । धीरज के पिता सुरेश चंद्र जिला कुष्ठ रोग विभाग में स्वीपर के रुप में कार्य करता है । नौकरी में रहते ही उनका निधन हो गया था, जिसके बाद धीरज को दिसंबर 2012 में मृतक आश्रित पर उसी विभाग में स्वीपर के पद पर नौकरी मिल गई। धीरज की वेशभूषा, कपड़े देखकर कोई भी उसे बेहद गरीब और भिखारी समझता था। धीरज खुद भी ऐसी ही हरकतें करते हुए लोगों के पैर छूकर पैसे लेता था ।
सीएम ऑफिस के अधिकारी और कर्मचारी सहित हर कोई उसे गरीब मानता था । लेकिन, दो दिन पहले धीरज के बारे में सभी को कुछ ऐसा पता चला कि विश्वास करना खत्म हो गया है । दरअसल, बैंक के कुछ अधिकारी कुष्ठ रोग विभाग में पहुंचे और धीरज के बारे में पूछताछ की गई । धीरज बैंक वालों को देखकर इधर-उधर हो गया । काफी तलाश के बाद धीरज उन्हें मिल गया । बैंक के अधिकारियों ने धीरज से बैंक से लेन-देन करने को कहा। इस पर उसने साफ मना कर दिया कि वह रुपए नहीं निकालेगा, क्योंकि उसे रुपए की कोई आवश्यकता ही नहीं है ।
स्वीपर धीरज के खाते में 70 लाख रुपए हैं। प्रयागराज में उसके नाम पर मकान और जमीन भी है। हैरान करने वाली ये भी है कि उसने 10 साल से अपनी सैलरी ही नहीं निकाली है। धीरज ने बताया कि उसके पिता भी कभी अकाउंट से अपनी सैलरी नहीं निकालते थे। पिता की तरह वह भी सड़क पर चलते लोगों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से रुपए मांगता रहता है। इसमें मिले पैसे से ही वह अपना खर्चा चलाता है। इसके अलावा मां को भी पेंशन मिलती है।
धीरज टीबी सप्रू अस्पताल कैंपस में अपनी मां और एक बहन के साथ रहता है। धीरज शादी नहीं करना चाहता, क्योंकि उसे डर है कि कहीं कोई उसके रुपए न निकाल ले। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जब स्वीपर धीरज की हकीकत पता चली तो हैरान रह गए। अब अस्पताल और विभाग के लोग उसे ‘करोड़पति स्वीपर’ कहकर बुलाने लगे हैं।
ये भी पढ़ें – PM मोदी सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत बच्चों को देंगे सौगात