एशिया कप में लगातार ख़राब प्रदर्शन करने वाली टीम खेलेगी T20 वर्ल्ड कप? रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
दुबई: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) का फ़ाइनल में जगह बनाने के सपना टूट गया है। भारतीय टीम अब बस अपनी किस्मत के भरोसे ही फाइनल में जगह बना सकती है। एशिया कप के इतने महत्वपूर्ण मैचों में लगातार हार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय टीम की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। रोहित शर्मा का कहना है कि, एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम लगभग तैयार है।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि, उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने में लगी हुई हैं। इसी वजह से वह खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं।
रोहित (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हम कुछ और खिलाड़ियों को मौका देंगे। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा। फिलहाल जो टीम है वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए 95 प्रतिशत तय है। कुछ बदलाव बाद में होंगे।’
श्रीलंका से मैच हारने के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम लगातार दो हार से परेशान नहीं है। हमारी टीम में काफी काबिलियत है। और हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। एशिया कप से टीम को काफी चीजें सीखने को मिली हैं जो कि आने वाले समय में उनको और पूरे ग्रुप को बहुत काम में आने वाला है।’
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा ,‘‘ हमें श्रीलंका के खिलाफ 10. 15 रन और बनाने चाहिए थे। बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट्स चयन में सतर्क रहना होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी। इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा।’’
उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ जिस तरह की शुरुआत श्रीलंका ने की थी, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया।’’