बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए ले रहे हैं एजुकेशन लोन? जाने किसको मिलेगा फायदा, कितना है ब्याज

0 184

नई दिल्ली। समय के साथ टॉप कॉलेजों या संस्थानों से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की होड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चों का सुनहरा भविष्य बने। गरीब छात्रों के लिए कई तरह की छूट दी जाती है। जैसे कि हिमाचल सरकार ने शिक्षा ऋण पर 1% ब्याज लगाने की योजना की शुरुआत की है, लेकिन इसमें हर तरह के छात्र शामिल नहीं है। इसलिए, बहुत से लोग उच्च शिक्षा के लिए बैंकों से एजुकेशन लोन लेते हैं।

पर आपको पता होना चाहिए कि इसमें हर तरह की शिक्षा के लिए लोन नहीं लिया जा सकता है। साथ ही अलग-अलग बैंकों में इसके लिए ब्याज दर भी अलग हो सकता है। तो चलिए समझते हैं कि एजुकेशन लोन के लिए कौन-से मानदंड दिए गए हैं और किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

शिक्षा ऋण एक छात्र के उच्च शिक्षा से जुड़े खर्चों को कवर करने में मदद करता है। लोन में बड़े कॉलेजों के ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क, पुस्तकों की लागत, लैपटॉप, परीक्षा और पुस्तकालय शुल्क को शामिल किया जाता है। छात्र चाहे तो किसी खास कोर्स को करने के लिए भी इस लोन को ले सकते हैं।

लोन की कुल राशि पूरे पाठ्यक्रम की राशि या उम्मीदवार के परिवार की आय के आधार पर भिन्न हो सकती है। सामान्य टर्म में एक छात्र उच्च अध्ययन के लिए 4 लाख तक का शैक्षिक ऋण प्राप्त कर सकता है और भारत में अध्ययन के लिए अधिकतम 15 से 20 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकता है। वहीं, विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रों को 25 लाख से अधिक की रकम मिल सकती है, लेकिन इसकी राशि बैंकों और पात्रता मानदंड के आधार पर अलग हो सकती है।

एजुकेशन लोन के लिए अलग-अलग बैंक की ब्याज दर भी अलग होती है, जो कि कुछ इस तरह से है-

SBI: भारतीय स्टेट बैंक में एजुकेशन लोन के लिए 11.15% का ब्याज लगता है। वहीं, IIT कॉलेजों में एडमिशन के लिए 8.55% और बाकी संस्थानों के लिए 8.60% का ब्याज लगता है। SBI स्किल लोन के तहत 1.50 लाख तक की लोन लेने के लिए 10.65% का ब्याज लगता है।

PNB: पंजाब नेशनल बैंक में सरस्वती एजुकेशन लोन के तहत अगर 30 लाख से ऊपर का लोन लिया गया है तो में 8.60% के हिसाब से ब्याज लगता है। वहीं, अगर 30 लाख या इससे कम का लोन लिया गया तो इसमें 8.75% का अनुमानित ब्याज लगता है। हालांकि, ब्याज की दर CIBIL और CRIF जैसे स्कोर पर भी निर्भर करती है।

ICICI: आईसीआईसीआई बैंक के में भारत में पढ़ने के लिए एक करोड़ रुपये तक के लोन पर 9.85% तक का ब्याज लगता है, जो 8 से 10 साल के लिए दिया जाता है।

एजुकेशन लोन के लिए आवेदनकर्ता को आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ, आय और बैंक विवरण की जरूरत होती है। इसके अलावा बाकी लोन की तरह ही छात्र या उसके अभिभावक का cibil स्कोर का अच्छा होना जरूरी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.