नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर जाते ही बहुत से लोगों की चाय की तलब होती है। लेकिन दाम सुनकर लोग मन मसोस कर बैठ जाते हैं। अब ऐसा नहीं है। सिर्फ 10 रुपये में ही एयरपोर्ट में आराम से बैठकर चाय की चुस्कियां ले सकते हैं। वहीं 20 रुपये में समोसे के स्वाद का आनंद ले सकते हैं। यह सुविधा कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हो गई है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों का हुजूम एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ा। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पर यात्री आराम से चाय-कॉफी का मजा ले रहे हैं। इस कैफे का नाम उड़ान यात्री कैफे हैं। सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सुविधा को शुरू किया है।
एयरपोर्ट पर बने इस कैफे में चाय और पानी समेत दूसरी खाने-पीने की चीजें भी अन्य स्टॉल के मुकाबले काफी सस्ती मिलती हैं। इस कैफे में चाय 10 रुपये की मिलती है। वहीं यहां पानी की बोतल भी 10 रुपये की दी जाती है। कॉफी, मिठाई और समोसा 20 रुपये में मिल जाता है। इस कैफे की शुरुआत मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशनने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया है। बता दें कि एयरपोर्ट में खाने-पीने की चीजें महंगी मिलने पर कई बार यात्रियों ने शिकायत की थी। यात्रियों का कहना था कि एयरपोर्ट पर कुछ स्थानों पर बाहरी रेस्टोरेंट के मुकाबले 200 फीसदी ज्यादा तक का शुल्क लिया जाता है। ऐसे में इस सुविधा को शुरू किया गया है।
संसद में भी उठा था मुद्दा
एयरपोर्ट पर मिलने वाली महंगी चीजों का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में भी उठा था। यह मुद्दा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उठाया था। जब इसे शुरू किया गया तो माना गया था कि इसके सफल होने पर ऐसे कैफे देश के दूसरे एयरपोर्ट पर भी शुरू किए जा सकते हैं। चूंकि इस पहले कैफे का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि इस प्रकार के कैफे दूसरे एयरपोर्ट पर भी जल्द शुरू किए जाएं।