ग्रेटर नोएडा में वेलेंटाइन डे के दिन टीचर को गोली मारी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

0 142

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 14 फरवरी को स्कूल जाते समय एक टीचर को गोली मारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। जांच में पता चला है कि आरोपियों की बहन उसी स्कूल में पढ़ती है, जिस स्कूल में टीचर पढ़ाता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टीचर उनकी बहन के ऊपर गंदी नजर रखता था, जिसकी वजह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के संबंध में आरोपी और बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि रकीब हुसैन उर्फ रिहान उनकी ममेरी बहन पर गलत नियत रखता था। इसके अलावा पढ़ाने में रुचि नहीं लेता था और न ही उसकी कॉपी चेक करता था। यह बात उनकी बहन ने उनको बताई। जिसके चलते आरोपी चन्द्रशेखर और बाल अपचारी ने बुधवार को वेलेंटाइन डे के दिन रकीब हुसैन उर्फ रिहान पर स्कूल जाते समय गांव साकीपुर के पास अवैध तमंचा से गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि वैसे तो आरोपी रकीब हुसैन की हत्या करना चाहते थे, लेकिन वह बच गया। इस घटना में रकीब हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.