क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया लगातार जीत रही है और फाइनल मैच भी जितेगी : PM मोदी

0 124

भरतपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) लगातार जीत रही है और फाइनल मैच भी जितेगी । रतपुर की सभा में राजनीति और अपने भाषण की चतुरता दिखाते हुए पीएम मोदी ने क्रिकेट का नाम लिए बगैर क्रिकेट की जीत को भी अपने खाते में डालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आज भारत हर मैदान में जीत रहा है। इसका मतलब यही है कि क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया लगातार जीत रही है। फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है और वे खुद इस मैच को देखने जाने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरतपुर में शनिवार को फिर कांग्रेस पर हमला बोला। पिछली दो सभाओं के बाद तीसरी सभा में भी पीएम मोदी के भाषण में कुछ भी नयापन नहीं सुनाई दिया। वही मुद्दे हिंदुत्व, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, पेपर लीक, लाल डायरी जैसी बाते थीं। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि घर जाकर अपने बुजुर्गों को मोदी का राम-राम बोलना। एक कविता ब्रज भूमि की बढ़ेगी शान, महाराजा सूरजमल का शौर्य महान, युवा शक्ति का होगा सम्मान….कमल चुनेगा राजस्थान…नारे लगवाए।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह पहले उदयपुर आए थे, जहां उन्होंने यही सबकुछ कहा था। इससे एक महीने पहले भी चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी ने लाल डायरी, कन्हैयालाल, तुष्टीकरण, भ्र्रष्टाचार, पेपर लीक की बातें कही थीं। इन मुद्दों को राजस्थान में पीएम मोदी जितनी शिद्दत के साथ उठा रहे हैं, उतनी शिद्दत वे अपनी योजनाओं के बारे में नहीं दिखा पा रहे हैं। फर्क इतना था कि पहले वे सिर्फ लाल डायरी का जिक्र कर पाए थे, इस बार उन्होंने पिछले दिनों अपुष्ट खबरों के रूप में जारी लाल डायरी के चार पन्नों का जिक्र किया। उनमें लिखे माइनिंग माफिया को भरतपुर में अवैध माइनिंग से जोड़ दिया। वहीं ब्रज में माइनिंग के विरोध में आंदोलन में हुई एक संत के निधन को भी इस बात से जोड़ दिया। इससे लगता है कि वे राजस्थान में भी जीत को लेकर आशंकित हैं।

राजनीति और अपने भाषण की चतुरता दिखाते हुए पीएम मोदी ने क्रिकेट का नाम लिए बगैर क्रिकेट की जीत को भी अपने खाते में डालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आज भारत हर मैदान में जीत रहा है। इसका मतलब यही है कि क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया लगातार जीत रही है। फाइनल मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है और वे खुद इस मैच को देखने जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दलित वर्ग साधा और एक सप्ताह पहले उन्होंने उदयपुर में जनजाति वर्ग को साधा था। भरतपुर में ब्रजभूमि की बढ़ेगी शान कहा तो उदयपुर में मेवाड़ की भूमि की शान बढ़ाई। यहां महाराजा सूरजमल का नाम लिया तो वहां महाराणा प्रताप का जिक्र किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.