जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘उलझ’ का टीजर रिलीज

0 66

मुंबई : जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘उलझ’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो काफी इंगेजिंग है। फिल्म में जान्हवी के युवा IFS अफसर सुहाना के रोल में हैं। फिल्म में गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी हैं। जान्हवी एक ऐसी युवा अफसर बनी हैं, जो गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी हैं। लेकिन इस चक्कर में वह बुरी तरह फंस जाती हैं।

Ulajh के टीजर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है। आवाज आती है- सुहाना, आपको क्या लगता है कि आपने जो भी किया अपने वतन के लिए किया? गद्दारी, वफादारी…ये सब अल्फाज हैं सुहाना, जिनमें सिर्फ हम जैसे लोग उलझते हैं। ये नेशंस, ऑर्डर…ये रेत में खींची गई लकीरें हैं। इनकी कोई कीमत नहीं है।’

इसके बाद फिर सुहाना बनी जान्हवी को कभी छुपकर मोबाइल फोन में कुछ रिकॉर्ड करते हुए तो कभी चोरी से डॉक्यूमेंट्स खंगालते हुए दिखाया जाता है। और तभी गोली की आवाज आती है। कुछ देर की चुप्पी और फिर सुहाना यानी जान्हवी की आवाज सुनाई पड़ती है- गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई जा सकती है। जान्हवी कपूर ने भी अपनी इस फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- झूठ, धोखे और विश्वासघात की दुनिया में एंट्री करें। ‘उलझ’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में।’

‘उलझ’ 5 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में आदिल हुसैन, मियांग चैंग, राजेश तैलंग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी हैं। इस फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर विनीत जैन हैं। ‘उलझ’ एक युवा राजनयिक की कहानी दिखाएगी, जो देशभक्तों के एक परिवार से है। लेकिन घर से दूर वह अपने काम के दौरान खुद को एक खतरनाक साजिश में उलझा हुआ पाता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.