Lucknow to New Delhi Train : लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 18 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस
Lucknow to New Delhi Train : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को अब 18 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन चलाएगा। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की मांग बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह में तेजस एक्सप्रेस में बढ़ी यात्रियों की संख्या को देखते हुए .
अब यह ट्रेन तीन मई की जगह 18 जुलाई तक सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। फिलहाल तेजस एक्सप्रेस का संचालन अभी सप्ताह में छह दिन हो रहा है। पहले इस ट्रेन को तीन मई तक प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश दिया गया था .आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि तेजस एक्सप्रेस की डिमांड बढ़ रही है। इस कारण पहले तीन मई तक तेजस को सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया है।
ये भी पढ़े – Ex-Pakistan Minister: इमरान खान सत्ता में क्यों नहीं हैं, यह कहते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल