Telangana News : तेलंगाना में बना लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी का भव्य मंदिर ‘यादाद्री’
Telangana News : तेलंगाना में करीब 12 सौ करोड़ से बने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के भव्य मंदिर ‘यादाद्री’ का सोमवार को सीएम के.चंद्रशेखर राहुल ने इनॉग्रेशन किया। अब यह भक्तों के लिए खुल चुका है।
बता दे यह बीते 100 साल में ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन से बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है। मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पूरी तरह शास्त्रों के मुताबिक बनाया गया है और खूबसूरती ऐसी है कि अच्छे-अच्छे महलों को भी फीका कर दें।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का कुल खर्च ग्यारह सौ करोड़ बताया गया है वहीं यादाद्री मंदिर प्रोजेक्ट पर तेलंगाना सरकार 12 सौ करोड रुपए खर्च कर रही है हजार करोड़ रुपए तो खर्च भी हो चुके हैं।
मंदिर में 140 किलो सोना लग रहा है। इसमें से 125 किलो सोना को गर्भ गृह के गुंबद पर ही लग रहा है। यहां ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन भी ऐसे लगाए गए जिनका 1000 साल तक भी कुछ नहीं बिगड़ेगा।
• आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद सरकार ने मंदिर को भव्य रूप देने का फैसला लिया।
• मंदिर सहित पूरे एरिया के रिनोवेशन के लिए 12 सौ करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया।
• इस अथॉरिटी के चेयरमैन सीएम खुद है, रूम के अलावा 17 मेंबर और है।
• मंदिर का निर्माण आगम, वास्तु और पंचरथ शास्त्रों के मुताबिक हुआ, क्योंकि यह है वैष्णव पंथ का मंदिर है।
• मंदिर कैसे अलग पहचान बनाएं, इसलिए इसके लिए तय किया कि पूरा मंदिर कृष्णशीला यानी ब्लैक ग्रेनाइट से तैयार होगा।
बाल दान करने के लिए सुविधा
• यादाद्रि मंदिर में तिरुपति बालाजी की तरह ही बाल दान करने के लिए सुविधा उपलब्ध है।
• मंदिर परिसर में ही ‘कल्याणकट’ बनाया गया है। यहां 1 घंटे में 300 लोग बाल दान कर सकेंगे।
• स्नान के लिए पुष्कारिणी का निर्माण किया गया है। यहां 1 घंटे में 300 लोग स्नान कर सकेंगे।
Also Read : –Spicejet : दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकराई , 1 यात्री हुआ जख्मी
रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल