पश्चिम बंगाल: हावड़ा मार्केट में लगी भयंकर आग, 800-1000 दुकानें खाक, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर, TMC-पुलिस पर संगीन आरोप
नई दिल्ली/कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के हावड़ा में एक मार्केट (Howrah Fire) में जबरदस्त आग लग गई है। ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि, मार्केट में करीब 800-1000 दुकानें खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि, इस मार्केट में 5000 से ज्यादा दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग करीब देर रात एक बजे के आस पास लगी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि, यह आग अचानक नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से लगाई गई है। घटना पर विवरण की प्रतीक्षा है।
दरअसल इन लोगों का कहन है कि, वे सालों से दुकान पर मालिकाना हक का केस लड़ रहे हैं। वहीं उनसे पुलिस, TMC नेता-मंत्री हफ्ता वसूलते हैं। एक दुकानदार ने बताया कि मार्केट में कम से कम एक हजार दुकानें जलकर खाक हो गई है। साथ ही कई दुकानदारों ने यहां के पुलिस थाना व स्थानीय तृणमूल नेता व मंत्री अरूप राय के नाम से आरोप लगाया कि इन लोगों को पैसा दिया जाता है। लाखों रुपए यह लोग सप्ताह में लेते हैं।
वहीं हावड़ा डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने मौके से जानकारी दी कि, हमने सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी को रवाना कर दिया था। अभी 18 दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अभी आग लगने का कारण नहीं बता सकते हैं।