Thailaivar 169 First Look: थलाइवर 169 नहीं बल्कि ये है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का नाम, सामने आया फिल्म का फर्स्ट-लुक

0 295

Thailaivar 169 First Look: रजनीकांत (Rajnikant) के फैंस के लम्बे समय का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो चूका है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म Thalaivar 169 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। अब फिल्म का काम बदलकर ‘Jailer’ कर दिया गया है। इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson DilipKumar) डायरेक्ट कर रहे है। आपको बता दें की इस फिल्म का अनाउंसमेंट इसी साल फ़रवरी में किया गया। अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म की छोटी से छोटी अपडेट को लेकर काफी एक्ससिटेड है।

फर्स्ट लुक (Thailaivar 169 First Look) जारी करते हुए सन पिक्चर्स (Sun Pictures), ने ट्वीट करते हुए लिखा “#Thalaivar169 is #Jailer (sic).” इसके साथ ही उन्होंने दो फर्स्ट लुक पोस्टर भी साझा की। इस पोस्टर में एक खून से सनी एक तलवार दिखाई दे रही है जो जंजीरों की मदद से लटकी हुई है।

यह रजनीकांत की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। आपको बता दें की इस फिल्म में वह बतौर जेलर नज़र आने वाले है। हालाँकि इस फिल्म में और कौन कौन नज़र आने वाला है, अभी इस बात की घोषणा नहीं की है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है की इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा ऐश्वर्या राइ बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), सिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan), प्रियंका अरुल मोहन (Priyanka Arul Mohan), रम्य कृष्णन (Ramya Krishnan) और योगी बाबू (Yogi Babu) नज़र आ सकते है। आपको बता दें की आखिरी बार फिल्म रोबोट (Robot) में लगभग 12 साल पहले रजनीकांत और ऐश्वर्या राइ बच्चन साथ नज़र आये थे।

यह फिल्म कब रिलीज़ होगी और कब आएगा इसका ट्रेलर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

यह भी पढ़े : 19 जून 2022 का राशिफल: जानिए क्या कहती है आपकी राशि, कैसा रहेगा आपका दिन

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.