ब्लास्ट हो गई चार्ज में लगी इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, 7 साल के मासूम की झुलसकर मौत

0 227

मुंबई के वसई पूर्व के रामदास नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं. इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी घर के अंदर चार्ज करने के दौरान अचानक उसमें जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से घर में आग लग गई, इस आग में सात साल का बच्चा शब्बीर अंसारी गंभीर रुप से झुलस गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. वहीं वसई माणिकपुर पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज आगे की जांच में जुट गई है.

दरअसल वसई पूर्व के रामदास नगर में शाहनवाज अंसारी अपनी पत्नी, मां और बच्चे शब्बीर के साथ रहते हैं. 23 सितंबर की सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर शाहनावज ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी निकाल कर उसे चार्ज में लगा दिया औक सोने के लिए बेडरूम में चले गए. अचानक सुबह 5 बजे के करीब हॉल में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. जबतक शरफराज बेडरूम से बाहर आते तबतक हॉल में उनकी मां के साथ सोया बच्चा शब्बीर अंसारी काफी झुलस गया था.

शाहनवाज ने आनन-फानन अपने शब्बीर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सात साल के शब्बीर की मौत के बाद वसई माणिकपुर पुलिस एडीआर के तहत मामला दर्ज कर इस बात की जांच कर रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से चार्ज में लगी बैटरी में विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी.

वहीं मृतक शब्बीर के पिता शाहनवाज अंसारी ने बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी निकाल कर अपने घर के हॉल में चार्ज करने के लिए लगाया था. बाइक की बैटरी को चार्ज होने के लिए 3 से 4 घन्टे का वक्त लगता है. इसलिए चार्ज में लगाकर वह सोने चले गये थे. लेकिन अचानक सुबह 5 बजे के करीब उनको जोरदार धमाका सुनाई दिया. उन्होंने बताया कि जब वह उठ कर हॉल में आये तो देखा कि आग लगी हुई हैं और वहां लगा सीलिंग फैन भी जमीन पर गिरा हुआ है.

शाहनवाज अंसारी ने कहा कि वह तुरंत अपने बच्चे और मां को उठाकर घर से बाहर लेकर आए. लेकिन बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया था इसलिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता ने कहा कि जिनके पास भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी हैं, उनसे एक निवेदन करना चाहता हूं कि आप बैटरी को घर के अंदर लगाकर चार्ज ना करें.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.