ब्लैकमेलर को एक फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी, विवेक अग्निहोत्री के पोस्ट पर विफरे बॉलीवुड एक्टर बोले- ये ड्रामा…
मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सच्ची घटना से प्रेरित एक और कहानी को दुनिया के सामने लेकर आए हैं। उनकी इस फिल्म का ‘द वैक्सीन वॉर’ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। हर दिन की कमाई के लिए मूवी को संघर्ष करना पड़ रहा है। इस फिल्म की पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तारीफ की है।
वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को कई क्रिटिक और न्यूज पोर्टल डिजास्टर बता चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान तो फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधते आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है।
इसी बीच फिल्ममेकर ने फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर कहा था कि एक बुकस्टोर पर प्लेबॉय और गीता दोनों ही मिलती हैं, उसी तरह मेरी फिल्म भी है जो आज के दौर के लोगों को यह फिल्म दिखाना जरूरी है, भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई ना करे। अब विवेक अग्निहोत्री के इसी बयान पर केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फिल्ममेकर को अपनी फिल्म ओटीटी की बजाय यूट्यूब पर रिलीज कर देनी चाहिए।
केआरके ने साधा निशाना
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि डियर विवेक अग्निहोत्री “अगर आप अपनी बकवास फिल्म द वैक्सीन वॉर सभी को दिखाना के लिए इतने बेताब हैं तो कृपया इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दें, क्योंकि मैं जानता हूं कि कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे 2 रुपये मैं भी नहीं खरीदना चाहता।” केआरके के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतितक्रिया देते हुए लिखा था कि “यहां ब्लैकमेलर्स को एक फूटी कौड़ी नही मिलेगी। अगली दुकान पर जाएं मियां।”
केआरके ने विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि “प्रिय विवेक अग्निहोत्री मैंने आज तक आपकी कोई सी ग्रेड फिल्म ना तो देखी है और ना ही रिव्यू किया है। अगर अगर मैं आपकी एडल्ट फिल्मों की समीक्षा नहीं करता तो मैं आपसे पैसे कैसे मांग सकता हूं। आप 2 रुपये ही ज्यादा से ज्यादा दे सकते हैं, तो मैं उसका क्या करूंगी। ये ड्रामा तो यहां नहीं चलेगा भाई।”