नई दिल्ली: देश के आयात और निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल दर साल आधार पर देश के एक्सपोर्ट और निर्यात दोनों आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके चलते देश का व्यापार घाटा सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर पर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश का व्यापार घाटा 24.16 अरब डॉलर रहा था.
इस साल सितंबर 2023 में देश का निर्यात 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा है जबकि पिछले साल यानी सितंबर 2022 में भारत का कुल निर्यात 35.39 अरब डॉलर था. सितंबर में भारत का आयात भी 15 फीसदी घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा है जो कि पिछले साल इसी महीने में 63.37 अरब डॉलर पर था.
चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 8.77 फीसदी घटकर 211.4 अरब डॉलर रहा है. वहीं इन छह महीनों में आयात 12.23 फीसदी गिरकर 326.98 अरब डॉलर रहा है. गोल्ड इंपोर्ट में इस साल इजाफा देखा जा रहा है और पिछले साल इसमें गिरावट देखी गई थी. सोने के इंपोर्ट पर लगी ड्यूटी के चलते आयात में गिरावट देखी जा रही थी. इसके अलावा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, कीमती स्टोन्स, चांदी, कोयला, कोक के आयात में भी गिरावट देखी जा रही है.
चीन के निर्यात और आयात दोनों में सितंबर में 6.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. चीन के आयात और निर्यात में लगातार पांचवें महीने गिरावट दर्ज की गई है. कमजोर ग्लोबल डिमांड के चलते ऐसा देखा जा रहा है. चीन का निर्यात सितंबर में 6.2 फीसदी की गिरावट के बाद 299.13 बिलियन डॉलर पर रहा है. वहीं आयात में भी 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 221.43 बिलियन डॉलर पर रहा है.