उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लि. की प्रबन्ध कमेटी के सभापति एवं उपसभापति का निर्वाचन हुआ सम्पन्न

0 382

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 की प्रबन्ध कमेटी के सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की कार्यवाही आज पी0सी0एफ0 कार्यालय में सम्पन्न हुयी। जिसमें वाल्मीकि त्रिपाठी सभापति तथा रमाशंकर जायसवाल उपसभापति निर्वाचित हुये।

यह जानकारी देते हुए उपमहाप्रबन्धक (कमेटी) नरेन्द्र सिंह ने बताया कि समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में वाल्मीकि त्रिपाठी प्रतिनिधि- इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि0 (इफको), नई दिल्ली, रमा शंकर जायसवाल प्रतिनिधि- कृषक भारतीय कोआपरेटिव लि0 (कृभको), नई दिल्ली, राकेश गुप्ता प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड), नई दिल्ली, राम बहादुर सिंह प्रतिनिधि- सेण्ट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, नई दिल्ली, आनन्द किशोर द्विवेदी प्रतिनिधि- नेशनल फिल्म कोआपरेटिव लि0, नई दिल्ली, पुरूषोत्तम पाण्डेय प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ लि0, नई दिल्ली, अमरनाथ प्रतिनिधि- इण्डियन टूरिज्म डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन, नई दिल्ली निर्वाचित घोषित हुये।

नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 08 जून, 2022 को यू0पी0 कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 के प्रबन्ध समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ था जिसमें निर्वाचन क्षेत्र आगरा से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, बेबर के अनुराग पाण्डेय, कानपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, गुरूसहायगंज के आनन्द किशोर द्विवेदी, गोरखपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, बरहज के रमाशंकर जायसवाल, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, रसड़ा के वाल्मीकि त्रिपाठी, झांसी से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अतर्रा के पुरूषोत्तम पाण्डेय, प्रयागराज से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, भरवारी के अमरनाथ, बरेली से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, पीलीभीत के राकेश गुप्ता, मुरादाबाद से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अमरोह के रमेश रामहट, मेरठ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, अनूपशहर के कुँवर पाल तथा निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, हरदोई के रामबहादुर सिंह, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि0, महमूदाबाद के विक्रम सागर राठौर प्रतिनिधि निर्वाचित हुये।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.