Mundka Fire :NOC के बिना Building में चल रही थी factory , जाँच पड़ताल जारी
Mundka Fire : दिल्ली के मुंडका में जिस इमारत में आग लगी थी, बताया जा रहा की इमारत बिना NOC के चल रही थी . इस बात का खुलासा फायर चीफ ऑफिसर अतुल गर्ग ने खुद किया । उन्होंने बताया फैक्ट्री में आग लगी है, उसे फायर डिपार्टमेंट से NOC नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि मुंडका में चलने वाली ज्यादातर फैक्ट्री बिना NOC के चल रही थी । यानी सभी फैक्ट्री नियम और कानून के बिना चलाई जा रही थी । दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि एनओसी के लिए MCD या बिल्डिंग अथॉरिटी हमारे पास पहले ड्रॉइंग भेजती है. लेकिन MCD ने आज तक हमारे पास ये केस नहीं भेजा . MCD को इसे हमारे पास भेजना NOC के लिए भेजना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यहां अधिकतर फैक्ट्री इसी तरह से चलाई जा रही है ।
बताया जा रहा है कि वहां कोई भी सेफ्टी गार्ड मौजूद नही था. इसके साथ ही एक ही एंट्री प्वाइंट था. उधर, डीसीपी एस शर्मा ने कहा कि हमने कंपनी मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है . हालांकि पुलिस ने बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस केस में FIR दर्ज कर ली गई है
ये भी पढ़े – Gyanwapi masjid case Survey:कोर्ट के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू
ALSO WATCH –
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल