रातों रात चमक गई CSK के दो खिलाड़ियों की किस्मत, BCCI ने एक को बना दिया टीम इंडिया का कप्तान

0 134

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमेनिका में खेला जा रहा है। इस मैच को टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से तीसरे दिन ही जीत लिया। इस बीच BCCI ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। जहां सभी नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम इंडिया में मिली जगह के कारण इन खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। इन युवा खिलाड़ियों को आईपीएस 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। स्क्वॉड में CSK के भी दो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इन दोनों ने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

वेस्टइंडीज दौरे के बीच बीसीसीआई ने 19वें एशियाई खेलों के लिए जब टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया तब उस टीम में सिर्फ युवा खिलाड़ी नजर आएं। उनमें CSK के भी दो खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि ये खिलाड़ी भारत के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं। हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड़ और शिवन दुबे के बारे में। इन दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि रुतुराज गायकवाड़ तो टीम इंडिया के सीनियर स्क्वॉड का पहले से हिस्सा हैं, तो भला उनके लिए ये कोई खुशखबरी कैसे हो सकती है, लेकिन बता दें कि वें ऐशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम इंडिया के कप्तान हैं। जोकि उनके लिए काफी बड़ी बात है।

एशियाई खेलों में क्रिकेट का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया हिस्सा लेने जा रही है। रुतुराज की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास इसे जीतने का शानदार मौका है। आपको बता दे कि जिन सीएसके के खिलाड़ी के बारे में हमने बात करी उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बात करें रुतुराज गायकवाड़ के बारे में तो उन्होंने इस साल 16 मैचों में 590 रन बनाए थे। वहीं शिवम दुबे ने 16 मैचों में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन। यही प्रदर्शन कारण है कि ये खिलाड़ी आज टीम इंडिया का हिस्सा है।

एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.