Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में लुटेरों को सताया एनकाउंटर का डर , खुद ही सरेडंर करने पहुचे पुलिस स्टेशन

0 224

Uttar Pradesh  : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के बीच योगी सरकार और पुलिस प्रशासन का खौफ अब चारो ओर फैल चुका है । अब मैनपुरी में दो लुटेरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है । दोनों बदमाश सरेंडर करने एसपी ऑफिस पहुंचे । मैनपुर में पकड़े गए इन बदमाशों के हाथ में पोस्टर भी लगे हुए थे । पोस्टर पर लिखा था, ‘पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी. हमें बचा लो’, ‘हम लुटेरे हैं, हमें जेल भेज दो । मैनपुरी के किशनी इलाके में इन्होंने लूट की वारदात की थी तब से पुलिस और सर्विलांस टीम इमके पीछे पढ़ी थी .

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब बुलडोजर का खौफ भी खूब दिख रहा है । 28 मार्च को जानकारी सामने आई थी कि सरकार बनने के 14 दिनों में ही 50 से ज्यादा अपराधियों ने बुलडोजर के खौफ से सरेंडर से सरेडर कर चुके है । कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें आरोपी फरार था, लेकिन जैसे ही उसके घर के बाहर बुलडोजर पहुंचा तो वह सरेडंर करने आगया ।

यूपी पुलिस ने बताया था कि जिन अपराध करने के बाद अपराधी लगातार भाग रहा हो. जब अपराधी कानूनी प्रक्रिया और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं करते थे । तब प्रशासन उसकी अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चढाने की कार्यवाही जा रही है

ये भी पढ़े….. Chaitra Navratri 2022 : नवरात्री के तीसरे दिन करे ऐसे पूजा , बरसेगा धन

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.