Ram Navmi 2022 : 10 साल बाद आई राम नवमी के ऐसी शुभ घड़ी , इस घड़ी पर पूजा करने से बनेंगे सारे काम

0 490

Ram Navmi 2022 : रामनवमी का त्योहार इस साल बेहद खास बनने जा रहा है । ज्योतिथियों का कहना है कि रामनवमी पर इस बार ग्रहों-नक्षत्रों का बहुत शुभ योग भारी है । जिसमें प्रॉपर्टी, वाहन और नई चीजें खरीदने से आपके घर गुडलक आ सकता है । इतना ही नहीं, इस साल नवरात्र कम-ज्यादा ना होने से भी देवी मां की विशेष कृपा बरसेगी । आइए रामनवमी पर बन रहे इस शुभ योग के बारे में जानते हैं ।

रामनवमी पर इस वर्ष रवि पुष्य योग का निर्माण बन रहा है । जो पूरे 24 घंटे तक रहेगा , पुष्य नक्षत्र रविवार, 10 अप्रैल को सूर्योदय के साथ शुरू हो जाएग । जो अगले दिन सूर्योदय तक रहेगा । इस वर्ष कुल चार रवि पुष्य होंगे, लेकिन 24 घंटे की अवधि सिर्फ रामनवमी वाले रवि पुष्य योग की होगी, खरीदारी के लिए इसे अबूझ मुहूर्त होगा ।

रामनवमी के अलावा शनिवार, 9 अप्रैल को अष्टमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र से छत्र योग बड़ा सफर बन रहा है । प्रॉपर्टी में निवेश हो या मकान-दुकान का निर्माण, हर मामले में यह योग बहुत ही शुभ होता है । रामनवमी पर 10 अप्रैल को सर्वार्थसिद्धि, रवि पुष्य और रवियोग होने से हर तरह के शुभ काम के लिए इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा.

राम नवमी 10 अप्रैल को देर रात 1 बजकर 24 मिनट से शुरू हो जाएगा । जो कि 11 अप्रैल को देर रात करीब सवा तीन बजे खत्म हो जाएगा । रामनवमी पर सुकर्मा और धृति योग भी बनेगा । सुकर्मा योग 11 अप्रैल को दोपहर 12.04 चलेगा । इसके बाद धृति योग शुरू चालू हो जाएगा । नया कार्य शुरू करने या खरीदारी के लिए ये मुहूर्त भी बहुत अच्छा माना जा रहा है ।

ये भी पढ़े – Goverment Job : 8th,10th,12th और Gradute पास लोगो के लिए Goverment सेक्टर में निकली 4400 Vacancy

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.