लखनऊः वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में है। अबकी ट्रेन रास्ता भटक गई। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसको डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर बताया है। बताया जा रहा है कि सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत ट्रेन अपने नियमित रूट से भटक गई थी। दिवा स्टेशन पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। उस खराबी के कारण ट्रेन पनवेल स्टेशन का रूट लेने के बजाय कल्याण रूट पर चली गई और वंदे भारत 90 मिनट की देरी से गोवा पहुंच पाई।
अब सोशल मीडिया पर इस ट्रेन की खूब ट्रोलिंग हो रही है। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा” भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।” हालांकि रेलवे अधिकारियों ने खुद सामने आकर मामले पर सफाई दी है। इस बात पर जोर दिया गया है कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन का रूट बदला गया था और रूट डायवर्ट करना पड़ा।
यह भी पता चला है कि ट्रेन सुबह 7.04 बजे कल्याण स्टेशन पहुंची थी, फिर इसे वापस दिवा स्टेशन पर डायवर्ट किया गया, जहां यह सुबह 7.13 बजे पहुंची। अब लोगों का ध्यान इस खबर पर गया क्योंकि वंदे भारत एक ऐसी ट्रेन है जो समय पर पहुंचती है, यह आश्चर्य की बात है कि यह इस तरह 90 मिनट देरी से पहुंची। इस ट्रेन की स्पीड भी सामान्य ट्रेनों से ज्यादा है।सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि सिग्नल फेल होने की वजह से प्वाइंट नंबर 103 पर कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन को सुबह 6:10 बजे से 6:45 बजे तक करीब 35 मिनट तक दिवा जंक्शन पर रोका गया था। उन्होंने बताया कि ट्रेन पांचवीं लाइन से होते हुए करीब 7.04 बजे कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची और इसे 7.13 बजे छठी लाइन से होते हुए दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया।