सर्दी का सितमः नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के सभी स्कूलों में अब 12 जनवरी तक छुट्टियां

0 102

नई दिल्ली: देशभर में सर्दी का सितम जारी है। देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया जा रहा है ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल अगले 5 दिन तक और बंद रहेंगे। इसकी जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी। अब नर्सरी से पांचवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

शिक्षा मंत्री आतिशी के अनुसार, ”दिल्ली के सभी स्कूल कड़ाके की सर्दी के कारण 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म होना था और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने वाले थे। बता दें कि, इससे पहले शनिवार शाम को दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था। हालांकि, इस आदेश को कुछ घंटे बाद ही इसमें गलती बताते हुए रात में वापस ले लिया गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.