Chaitra Navratri 2022 : आज के दिन मां महागौरी के ध्यान करने से घर में आएगी खुशखबरी

0 337

Chaitra Navratri 2022  :  9 अप्रैल शनिवार को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन चल रहा है । चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा- अर्चना होती है । नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों का ध्यान होता है । नवरात्रि के आठवें दिन का महत्व बहुत ज्यादा होता है। इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। मां महागौरी का रंग अंत्यत गोरा है । इनकी चार भुजाएं हैं और मां बैल की सवारी करती हैं। मां का स्वभाव शांत – सुशील होता है ।

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ- स्वच्छ कपड़े पहन ले ।

मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से नहाए ।

मां को सफेद रंग के वस्त्र अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को सफेद रंग उनको बहुत ज्यादा है ।

मां को स्नान कराने के बाद सफेद पुष्प चढ़ाए

मां को मिष्ठान, पंच मेवा, चढ़ाए

मां महागौरी को काले चने का भोग लगाए

मां महागौरी का अधिक से अधिक ध्यान करें।

मां की आरती भी करें।

अष्टमी के दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है।

महागौरी मंत्र

मंत्र: या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो

महागौरी की आरती

महागौरी की आरती
जय महागौरी जगत की माया ।
जय उमा भवानी जय महामाया ॥
हरिद्वार कनखल के पासा ।
महागौरी तेरा वहा निवास ॥
चंदेर्काली और ममता अम्बे
जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे ॥
भीमा देवी विमला माता
कोशकी देवी जग विखियाता ॥
हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ॥
सती ‘सत’ हवं कुंड मै था जलाया
उसी धुएं ने रूप काली बनाया ॥
बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ॥
तभी मां ने महागौरी नाम पाया
शरण आने वाले का संकट मिटाया ॥
शनिवार को तेरी पूजा जो करता
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ॥
‘चमन’ बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो
महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो

ये भी पढ़े Heart Attack : क्यूं आ रहे हो लोगो को हार्ट अटैक , जानिए हार्ट अटैक से बचने के उपाय 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.