RSS के नए कार्यालय ‘केशव कुंज’ का उद्घाटन आज, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज पहुंचे; जानिए क्या है इसकी खासियत
नई दिल्ली: दिल्ली में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए कार्यालय ‘केशवकुंज’ का उद्घाटन किया जा रहा है। संघ ने अपने कार्यालय को दोबारा पुराने पते पर स्थानांतरित किया है। इस उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले इस नए कार्यालय से अपने कार्यों का संचालन करेंगे। संगठन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली इकाई, ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा,’ 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में अपनी वार्षिक बैठक आयोजित करेगी।
75 हजार से अधिक लोगों के सहयोग से बना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए कार्यालय का निर्माण आधुनिक सुविधाओं और पारंपरिक भारतीय वास्तुकला के मिश्रण के साथ किया गया है। यह विशाल भवन लगभग 5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें टॉवर, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, अस्पताल और एक हनुमान मंदिर मौजूद है। इस भव्य इमारत का निर्माण सार्वजनिक दान के जरिए किया गया है, जिसमें 75,000 से अधिक लोगों ने अपना सहयोग दिया। इस परियोजना को पूरा होने में लगभग आठ साल लगे और इसकी कुल लागत करीब 150 करोड़ रुपये आई।
कार्यालय में है ये तीन मुख्य टॉवर
इस भवन की डिजाइनिंग गुजरात के प्रसिद्ध वास्तुकार अनूप दवे ने की है, जिसमें हवादार ढांचा और प्राकृतिक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कार्यालय में तीन मुख्य टॉवर बनाए गए हैं, जिनके नाम ‘साधना’, ‘प्रेरणा’ और ‘अर्चना’ रखे गए हैं। संघ कार्यालय में प्रवेश करने पर सबसे पहले ‘साधना’ टॉवर नजर आएगा, इसके बाद ‘प्रेरणा’ और अंत में ‘अर्चना’ टॉवर स्थित होगा।
लगभग सारी सुविधाएं मौजूद
नई इमारत में एक विशाल सभागार बनाया गया है, जिसे राम मंदिर आंदोलन से जुड़े विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख नेता अशोक सिंघल के सम्मान में नामित किया गया है। इस परिसर में आधुनिक सुविधाओं जैसे पुस्तकालय, स्वास्थ्य क्लिनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था की गई है। साथ ही, यहां सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, आरएसएस से संबंधित साप्ताहिक पत्रिकाएं *पंचजन्य* और *ऑर्गनाइज़र* तथा *सुरुछि प्रकाशन* का कार्यालय भी इसी परिसर में स्थापित किया जाएगा।