अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान रामलला के टाट से ठाठ में जाने के साथ ही अब रामलला के सेवकों के भी ठाट बढ़ गए हैं. यह हम नहीं यह खुद रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कह रहे हैं कि भगवान रामलला के सेवकों के वेतन में अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बढ़ोतरी की है और मामूली बढ़ोतरी नहीं लगभग दोगुनी की बढ़ोतरी ट्रस्ट के तरफ से की गई है.
जो कर्मचारी अब तक ₹8000 तनख्वाह पा रहे थे वह अब रामलला के सेवक ₹15000 वेतन मई माह से प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही रामलला की सेवा में लगने वाले 4 सहायक पुजारियों के भी वेतन में वृद्धि की गई है, जिसमें प्रत्येक सहायक पुजारी जो ₹15000 पा रहे थे उनका वेतन बढ़ाकर 20000 किया गया है और खुद प्रधान पुजारी का वेतन जो पहले 15000 था वह लगभग 25000 हो गया है. ऐसे में भगवान रामलला की सेवा में लगे हुए कर्मचारियों और पुजारियों के भी वेतन बढ़ गए हैं.
श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट का धन्यवाद देते हुए रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि वेतन बढ़ाए जाने की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ अनिल मिश्रा की तरफ से दी गई है, जिससे ट्रस्ट के सभी सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुजारी और कर्मचारियों में वेतन बढ़ाए जाने को लेकर प्रसन्नता है.
राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि मई माह से रामलला के सेवकों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी. इसकी जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के द्वारा दी गई है. रामलला के प्रधान पुजारी ने बताया कि कोठारी और भंडारी की तनख्वाह बढ़ाकर 15000 कर दी गई है.
इसके साथ ही सहायक पुजारियों की तनख्वाह ₹20000 प्रति माह कर दी गई है. इसके साथ ही प्रधान पुजारी की भी वेतन में बढ़ोतरी की गई है जो अब ₹25000 प्रति माह दी जाएगी. रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी का वेतन उचित रूप से बढ़ाया गया है इससे हमारे पुजारी और कर्मचारी सभी प्रसन्न है.