BJP Vs Thackeray Government : मानसून पूर्व नाला सफाई का मुद्दा गरमाया, बीजेपी ने ठाकरे सरकार को घेरा

0 427

BJP Vs Thackeray Government : नालेसफाई के काम की शुरूवात देरी से, कुछ जगहों पर अब तक शुरूवात भी नही हुई,मानसुन मे जलभराव की स्थिति मे मुंबईकरो की परेशानी के लिए शिवसेना और बीएमसी होगी जिम्मेदार – सांसद मनोज कोटक

जुन महीने के शुरूवात मे मानसुन का आगमन होगा, ऐसे में बारिश आने के बाद बीएमसी की आधी अधूरी तैयारी की वजह से हर साल जलभराव हो जाता है,जिसके चलते मुंबईकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बारिश में परेशानी झेलनी पड़ती है, और बीएमसी के तैयारियों के दावों की पोल खुल जाती है, नालासफाई को लेकर बीएमसी ने कितना काम किया है इसका जायजा आज सांसद मनोज कोटक ने लिया, सांसद मनोज कोटक ने पुर्व मंत्री आशीष शेलार, विधायक और नगरसेवको के साथ मुम्बई के पूर्वी उपनगर इलाको के नालासफाई के कामकाज का जायजा लिया,

सेवा सप्ताह के अंतर्गत बीजेपी ने नालेसफाई के कामकाज का विजिट किया है,जिसके अंतर्गत आज मुलुंड पश्चिम तांबे नगर नाला , रामगड नाला, भांडुप एपीआय नाला (भांडुप पूर्व ) ,ऑक्सीजन नाला, घाटकोपर लक्ष्मीनगर के लक्ष्मी बाग और सोमैया नाला इन सभी जगहो के नालेसफाई के कामकाज का जायजा लिया गया,

 

नालासफाई का जायजा लेने के बाद सांसद मनोज कोटक ने बताया कि ” हर साल थोड़े ही बारिश में बीएमसी के दावे की पोल खुल जाती है ऐसा लगता है कि सफाई के नाम पर करोड़ो रूपये पानी मे चले गए,हमने नालेसफाई के काम का जायजा लिया और यह पाया कि नालेसफाई के काम पर करोड़ो रूपये खर्च होने के बावजुद भी मौजुदा स्थिति भयावह है, प्लास्टिक और कचड़ो से नाले भरे है, नालेसफाई के काम की देरी से शुरूवात हुई, कुछ जगहो पर अब तक काम की शुरूवात तक नही हुई , बिना टालमटोल और देरी करते हुए इस काम को पुरा किया जाए , हर साल नालेसफाई का नाटक करनेवाली शिवसेना और बीएमसी प्रशासन ने इस बार भी सफाई के नाम पर लिपापोती करती हुई नजर आ रही है, ऐसा लगता है कि इन्हे मुंबईकरो से कोई लेना देना नही है, इस बार पानी भरा तो जिम्मेदार ये लोग ही होंगे,हमारा काम मुंबईकरों की सेवा करना है,उन्हें सुविधा मिले कोई दुविधा न हो, हम विशेष तौर पर इसका ध्यान रखते है ”

इस मौके पर विधायक मिहिर कोटेचा, बीजेपी नेता प्रभाकर शिंदे, प्रकाश गंगाधरे, भालचंद्र शिरसाट, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद थे,

रिपोर्ट – V Nation Desk

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.