Chaitra Navratri 2022 : आज मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से मिलती है सभी प्रकार की सिध्दियां

0 283

Chaitra Navratri 2022 :  नवरात्रि के नौवें यानि आखिरी दिन मां भगवती के नौवें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री का दिन होता है । मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों को सभी प्रकार की शक्तियां प्रदान देती है । माता का यह स्वरूप सभी दिव्य आकांक्षाओं को पूरा करता है । इस दिन विधि विधान से मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करने से सारे काम बनते है , और रोग, शोक, एवं भय से दूर हो जाते है ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने मां सिद्धिदात्री की पूजा कर सभी प्रकार की सिद्धियों मिलती है । माता की अनुकम्पा से भोलेनाथ का आधा शरीर देवी को अर्पण हुआ था । इसी कारण वह इस लोक में अर्धनारीश्वर नाम से प्रचलित हुए थे ।

मां सिद्धिदात्री की आरती

जय सिद्धिदात्री मां, तू भक्तों की दाता।

तू भक्तों की रक्षक, तू दासों की माता।

तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि।

कठिन काम सिद्ध करती हो तुम।

जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम।

तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है।

तू जगदम्बे दाती तू सर्व सिद्धि है।

रविवार को तेरा सुमिरन करे जो।

तू सब काज उसके करती है पूरे।

कभी काम उसके रहे ना अधूरे।

तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया।

रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया।

सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली।

जो हैं तेरे दर का ही अंबे सवाली।

हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा।

महा नंदा मंदिर में है वास तेरा।

मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता।

भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता।

ये भी पढ़े – Ram Navmi 2022 : 10 साल बाद आई राम नवमी के ऐसी शुभ घड़ी , इस घड़ी पर पूजा करने से बनेंगे सारे काम

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.