देवरिया | प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अध्यक्ष व सचिव के द्वारा किया गया सम्मानित
शांति सद्भावना मंच ने प्रतिभागियों को दिया प्रशिक्षण
भलुअनी/देवरिया | रविवार को टेकुआ चौराहे के नजदीक ग्राम पंचायत भवन तेनुआ चौबे में शांति सद्भावना मंच के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मंच के अध्यक्ष, एवं सचिव के द्वारा भारतीय संविधान के मूल्यों पर आधारित मौलिक अधिकारों, मूल कर्तब्यों, प्रस्तावना, सहित विभिन्न अधिकारों के बारे मे लोगो को समाज मे शांति व सद्भावना स्थापित करने के लिए 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर उन्हें जागरूक किया गया ।
शांति सद्भावना मंच के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रा ,पत्रकार एशियोएसन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि यह मंच ग्राम पंचायतों में गठन के माध्यम से कौमी एकता, प्रेम सौहार्द ,समता मूलक समाज निर्माण में अपना योगदान दे रहा है, और सभी प्रतिभागियों को भारतीय संविधान के प्रति अपने अधिकारों, कर्तब्यों को जानने का रास्ता दिखा रहा है।जिससे समाज निर्माण एवं देश हित में अपना योगदान दे सके।
मंच के राज्य समन्वयक रामकिशोर चौहान ने कहा कि मंच द्वारा हम सभी लोग मिलजुलकर राष्ट्रीय एकता ,सामाजिक न्याय, पर आधारित समता मूलक समाज को बेहतर बनाने के लिए एक दुसरो के साथ वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ कर देश के साझा संस्कृति साझा विरासत, तथा गंगा जमुनि तहजीब ,बनाये रखने के लिए देश के विभिन्न समुदायों के विभिन्न भाषाओं, बोलियों, कलाकीर्तियो का समावेश है जो अनेकता में एकता दिखाई देता है।यही भारतीय संविधान का खूबसुरत रूप हैऔर इसे दुनिया मे एक मिशाल के रूप देखा जाता है।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दयालू ,विशाल ,असल ,सीमा ,भीम कुमार, नन्दलाल प्रजापति ,मनोज चौरसिया ,रामज्ञान ग्राम प्रधान, राजकुमार ,शिवानन्द चौहान, चन्द्रमोहन ,महेश ,सन्ध्या देवी ,प्रतिभा सिंह, मुनिया देवी ,आदि लोग उपस्थित रहे।मंच के राज्य समन्वयक राम किशोर चौहान ने मुख्य अतिथि के द्वारा मंच के अध्यक्ष और सचिव को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही समाज मे शांति व सदभाव स्थापित करने की ओर अग्रसर सज्जनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह भी पड़े : UP Weather Forecast: यूपी में 28 जुलाई के बाद जोर पकड़ेगी बारिश, दो दिन भारी बरसात के आसार
संवाददाता- पवन पाण्डेय , बरहज