उत्तर भारत में तेज बारिश की संभावना, पहाड़ी राज्यों में हो सकता है हिमपात, जानें पूरे भारत के मौसम का मिजाज
नई दिल्ली : देश भर में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। शुष्क फरवरी के महीने में बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दौरान कहीं कोहरा तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट है तो कहीं फिर से सर्दी के वापस आने के संकेत मिल रहे हैं। आने वाले 2 दिनों में उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
इस दौरान बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इसके प्रभाव से तापमान में कमी देखी जा सकती है. इस बीच झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी से अभी से लोगों को मार्च जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
स्काईमेट ने पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 20 फरवरी तक बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है जिससे तापमान में कमी आएगी और कोल्ड डे जैसी स्थिति देखी जा सकती है।
उत्तराखंड में सिर्फ बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना
हालांकि, उत्तराखंड में सिर्फ बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के अरुणाचल, असम और सिक्किम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बने रहने से तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है। साथ ही उत्तरी राज्यों और पहाड़ी राज्यों में सुबह तेज कोहरा बने रहने के चांस है।
राजस्थान में हल्की वर्षा
राजस्थान में मंगलवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है। भरतपुर, जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में मौसम के परिवर्तित होने के संकेत
उत्तर प्रदेश में मौसम के परिवर्तित होने के संकेत हैं। अगले 2 दिनों में पश्चिमी विक्षोभके असर से बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। स्काईमेट ने बताया कि 18 और 20 तक तेज हवाओं के साथ पश्चिमी यूपी समेत कुछ मध्य भाग में बारिश की संभावना बन सकती है।
बिहार में तापमान बदला
बिहार लगातार मौसम के बदलाव से गुजर रहा है। पटना सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। औरंगाबाद और भोजपुर प्रदेश के सबसे गर्म शहर बने जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नजदीक जा पहुंचा। हालांकि, पहाड़ों में बारिश और बर्फवारी के असर से राज्य में एक बार फिर तापमान में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
केरल में भीषण गर्मी का अलर्ट
केरल में बढ़ते तापमान के लिए चेतावनी दी गई है. आने वाले समय में भीषण गर्मी के कारण लू, सनबर्न और निर्जलीकरण जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। राज्य में गर्मी बढ़ती जा रही है।