Aurangabad : सरपंच बिजली के लिए खम्बे पर चढ़ गए, शोले फ़िल्म स्टाइल में आंदोलन किया गया। पुलिस वाले मिन्नते रह गए।
Aurangabad : रायपुर तालुका गंगापुर जिला औरंगाबाद गांव में बिजली की समस्या बहुत गंभीर हो गई है । पिछले कई महीनों से गांव में बिजली की कमी के कारण गांव के सरपंच के पति गणेश देशमुख डीपी पर चढ़े हुए हैं । गणेश देशमुख ने कहा है कि वह इस खतरनाक डीपी से तब तक नहीं उतरेंगे जब तक लाइटें नहीं जलतीं। उनके साथ, ग्राम पंचायत सदस्य मछिंद्र कीर्तिकर भी डिपी पर चढ़े हुए है ।
सरपंच के पति गणेश देशमुख का कहना है कि समय-समय पर कई बार गुहार लगाने के बाद भी msedal के कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की । MSEDCL के ठेका कर्मचारी मेरे यहां आए तो उन्होंने सरपंच के पति और गांव वालों से सिर्फ बहस की। इसके बाद ठेका कर्मी का ग्रामीण नरेंद्र देशमुख से विवाद हो गया था।
सरपंच के पति ने आज सुबह गंगापुर में उप अभियंता गायकवाड़ से संपर्क किया, तो उन्हें इस बात को गभींरता से नही लिया है ।
इसलिए पूरा रायपुर गांव जमा हो गया है , और सरपंच कह रहा है कि जब तक बिजली की समस्या का ठीक से समाधान नहीं हो जाता, मैं डीपी से नही उतरूंगा । साथ ही जब तक उप अभियंता गायकवाड़ डीपी के पास नहीं आ पाएगें , तब तक मैं नीचे नहीं आऊंगा। गांव में कई तार खतरनाक और जानलेवा हो सकते है। चूंकि MSEDCL इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, देशमुख ने कहा मेरा जीवन गांव के हित में होगा, लेकिन जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक मैं नीचे नहीं आऊंगा
ये भी पढ़े – Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने क्यों त्यागा अन्न
रिर्पोट – संतोष पांडेय