होली पर बढ़ जाता है बुरी नजर लगने का खतरा, बचने के लिए करें ये अचूक उपाय

0 125

नई दिल्ली : रंगों से जुड़ा पावन पर्व होली इस साल 08 मार्च 2023 को मनाया जाएगा, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले यानि 07 मार्च 2023 को होलिका दहन किया जाएगा. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले होली पर जहां तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए उपाय किए जाते हैं तो वहीं इसी पावन पर्व पर आपकी खुशियों को नजर लगने का खतरा भी बना रहता है. बुरी नजर के बारे में माना जाता है कि यह कभी भी किसी को लग सकती है.

होलिका दहन के दिन जब कभी भी आप बाहर निकलें तो किसी चौराहे पर की गई पूजा आदि को भूलकर न तो डांकें. यदि भूल से ऐसी गलती हो जाए तो उस टोटके या फिर कहें बुरी नजर से बचने के लिए एक काले कपड़े में तिल डालकर अपने सिर पर सात बार वार लें और उसे होलिका के आग में डालकर जला दें. मान्यता है कि इससे बुरी नजर का खतरा टल जाता है. यदि यह गलती आपसे दूसरे दिन होती है तो आप उस दिन होलिका की राख को तिलक के रूप में अपने माथे पर लगा लें. इससे भी नजर दोष से बचाव होता है.

होली के दिन किसी की बुरी नजर या फिर कहें टोटके का सबसे बड़ा खतरा सिर से होता है. जिस पर कोई कुछ भी डालकर टोटके या तंत्र मंत्र आजमा सकता है. इससे बचने के लिए व्यक्ति को होली खेलने के लिए घर से निकलते समय सिर पर टोपी, साफा या फिर कोई गमछा पहनकर निकलना चाहिए. ऐसे में यदि आपके सिर पर कोई कुछ भी फेंकता है तो वह आपके सिर को स्पर्श नहीं करेगा.

होली के दिन दूसरा खतरा किसी के द्वारा दी गई खाने की चीज से होता है. मान्यता है कि होली के दिन खाने की मीठी चीज के जरिए ऐसे टोटके किए जाते हैं. ऐसे में यदि आपको किसी के जरिए तंत्र-मंत्र आदि टोटके का खतरा हो तो उसके यहां कुछ भी खाने से बचना चाहिए. विशेष रूप से उसके हाथ से दिए गए मीठी चीज एवं पान, इलायची आदि का सेवन भूलकर भी न करें.

यदि आपको लगता है कि आपको होली के दिन किसी व्यक्ति विशेष की नजर लग गई है या फिर उससे आपको खुद या फिर अपने बच्चों को नजर लगने का खतरा बना हुआ है तो आप होली वाले दिन जाकर उसका पैर छूकर आशीर्वाद लें. मान्यता है कि जिस व्यक्ति से नजर लगने का खतरा बना रहता है, यदि वह आपके सिर पर अपना हाथ रख दे तो फिर इससे बचाव हो जाता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.