हिजाब विवाद के बाद दुसरे चरण के चुनावो में भाजपा के लिए बडी चुनौती , 50% वोटर मुस्लिम

0 632

Second phase of the elections:-यूपी के रण यानी विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा फेज। 9 जिलों की 55 सीटें और दांव पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत। इसका फैसला 2 करोड़ वोटर आज कर देंगे। 11 बजे तक 23% वोटिंग हुई है। वोटर्स ने उत्साह दिखाया है। कुछ जगहों पर EVM में खराबी की खबरें आईं।

अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा इन सीटो पर सबसे बडे नाम आजम खान , उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा से सुरेन्द्र खन्ना जैसे बडे चहेरे है .इन जिलो में जाट , मुस्लिम , किसानो का बाहुल्य है , जो भाजपा को बडी चुनौती दे सकता है .यही भाजपा , सपा सभी ने जमकर लोगो को लुभाने की कोशिश की है . 11 बजे तक यहां 23% वोटिंग हो चुकी है . एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच Second Phase of the elections भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन 9 जिलों में 50% से ज्यादा Voters  मुस्लिम हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.