यहां की चिटियों का डंक भी गोली जैसा लगता है,जानिए कौन सी है वह जगह

0 629

आपने बचपन में कई कहानी सुनी होगी लेकिन आज हम आपको कहानी नहीं बल्कि एक ऐसे सच्ची जंगल के बारे में बता रहे है जिससे आप अनजान थे। नाम है अमेजन है अमेजन का जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट है.कहते है की दुनिया का 20% ऑक्सीजन इसी जंगल से आता है, इसलिए इसे ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ भी लोग कहते हैं. बता दे की यह जंगल 2.1 मिलियन वर्गमील में है. दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक फैले इस जंगल के बारे में ये जानकारी है की अगर ये कोई देश होता, तो दुनिया का 9वां सबसे बड़ा देश होता.

एक खोज में ये पता चला है की अमेज़न के जंगल को एक तरफ दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल है तो दूसरी तरफ सबसे सुंदर. एक तरफ इसे खतरनाक जानवरों के लिए मशहूर है तो दूसरी तरफ इससे मिलने वाली नदी के साफ पानी के लिए.

बताते चले की लीड्स यूनिवर्सिटी ने साल 2017 में एक रिसर्च किया जिसमे ये पाया गया कि अमेज़न बेसिन जितना कार्बन ग्रहण करता है, वो में कई देशों द्वारा हुए उत्सर्जन से मिलता जुलता है

नेशनल जियोग्राफ़िक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न रेनफॉरेस्ट का असर सिर्फ क्षेत्रीय वॉटर साइकल पर ही नहीं बल्कि इसका असर ग्लोबल स्केल पर भी दिखाई देता है. अमेज़न के जंगलों से जिस तरह बारिश होती है वह क्षेत्रों से होते हुए पहाड़ों के कोने तक जा पहुंचती है. एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ की अमेज़न रेनफॉरेस्ट के पास वह क्षमता है कि वह जितना बारिश पाता है, उसका आधा प्रोड्यूस कर देता है.

अमेज़न के जंगल 9 देशों से होकर निकलते हैं। इन जंगलों का करीब 60 फ़ीसदी ब्राज़ील, 13 फ़ीसदी पेरू, 10 फ़ीसदी कोलंबिया और बाकी का हिस्सा इक्वाडॉर , गुयाना, वेनेज़ुएला, बोलिविया, सूरीनाम और फ्रेंच गुयान से होकर निकलता है.

यहाँ की खास बात ये भी है की प्रृथ्वी पर जितने जीव हैं, उसके एक तिहाई को एक साथ आप अमेज़न के जंगलों में ही देख सकते हैं बता दे की इस जगह पर 390 अरब पेड़ हैं, जिसमें 16 हज़ार से ज़्यादा उनकी प्रजातियां हैं. इस जगह के बारे में ये भी कहा जाता है की 400 से ज्यादा आदिम जनजातियां भी रहती हैं. इन जनजातियों का बाहरी दुनिया से किसी तरह का कोई भी संबंध नहीं है.

अमेज़न के जंगलों के कीड़ों की काफ़ी चर्चा होती है. माना जाता है कि यहां इतने हज़ार तरह के कीड़े और जंतु मिलते हैं कि उनमें से कुछ ही के बारे में अबतक वैज्ञानिकों को पता चला है.बाकि के बारे में शोध जारी है खास होती है यहाँ की बुलेट चींटिया जो काफ़ी ख़तरनाक होती हैं. देखने में छोटी वाली इन चिटियों के डंक को ज़हर की तरह खतरनाक माना जाता है. कहते है कि इनके काटने पर गोली लगने जितना दर्द होता है.और आदमी की मौत भी हो सकती है

चिटियों के बाद यहां की मकड़ियों की चर्चा सबसे ज्यादा होती है. यहां 3 हज़ार से ज़्यादा इनकी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें ज़्यादातर ज़हरीली होती हैं. कहते है की टारान्टुला मकड़ी सबसे ख़तरनाक होती है. इसके बाल भी इतने ख़तरनाक होते हैं कि आपकी आंखों में पड़ गए, तो शीशे की तरह उसे फोड़ देंगे.और इंसान अंधा हो जाता है

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.