शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा, सेंसेक्स 140 अंक फिसला, निफ्टी की भी लाल निशान पर शुरुआत

0 291

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत फिर लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 140 अंक की गिरावट के साथ 58,647 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) के निफ्टी सूचकांक ने भी 30 अंक फिसलकर 17,530 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स 770 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 58,788 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ 220 अंक टूटकर 17,560 के स्तर पर बंद हुआ था।

रिपोर्ट :- शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.