बरेली में डॉक्टरों ने छात्रा के एक हाथ और दोनों पैरों का दोबारा ऑपरेशन को कहा है। गुरुवार रात एक पैर का ऑपरेशन करने की तैयारी थी, जिसमें उसके पैर का कुछ हिस्सा फिर काटा जाना था लेकिन छात्रा के पिता ने इस पर आपत्ति जताते हुए सांसद धर्मेंद्र कश्यप को फोन करके ऑपरेशन रुकवा दिया।
दस अक्टूबर की रात खड़ौआ क्रासिंग के पास छेड़छाड के विरोध में शोहदे ने इंटरमीडिएट की 16 वर्षीय छात्रा को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था। इससे छात्रा के दोनों पैर और एक हाथ कट गया था। छात्रा का इलाज पुलिस प्रशासन की निगरानी में रुहेलखंड मेडिकल कालेज में कराया जा रहा है। छात्रा की हालत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उसके हाथ व पैरों का दोबारा ऑपरेशन करने की बात कही है। छात्रा के पिता ने बताया कि पैर घुटनों से पहले ही कट चुके हैं।
लगातार चढ़ रहा है छात्रा को खून
हादसे के दौरान ज्यादा खून बहने के कारण छात्रा खतरे में आ गई थी। उसके शरीर में खून की कमी को देखते हुए लगातार खून चढ़ाया जा रहा है। अब तक उसे 17 यूनिट खून चढ़ चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के लिए अभी और खून चढ़ाने की जरूरत है। एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि छात्रा की स्थिति पर मेडिकल टीम नजर रखी है। उसके ऑपरेशन पर सीएमओ और परिवार के सदस्यों को निर्णय लेना है।
छात्रा की अभी भी हालत गंभीर है। उसे बार-बार ऑबजरवेशन में रखा जा रहा है। छात्रा को कई बार वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा था। मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी हैं। पुलिस ने घटना में शामिल बताए जा रहे आरोपी विजय व उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार, छात्रा की हालत में आंशिक सुधार देखा जा रहा है।