रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है : पीएम मोदी

0 206

अयोध्या/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अलौकिक क्षण को हर किसी को भाव-विभोर करने वाला बताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनका परम सौभाग्य है।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, विधि-विधान, कार्यक्रम और पूजा-अर्चना के लाइव वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.