‘भागम भाग 2’ में गोविंदा की वापसी पर लटकी तलवार! इस शर्त पर करेंगे काम

0 32

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ऐसी कई कॉमेडी फिल्में हैं, जिनके पार्ट 2 या 3 की फैन्स डिमांड कर रहे हैं. 2006 में आई प्रियदर्शन की ‘भागम भाग’ का सेकंड पार्ट चर्चा में है. अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा की जोड़ी ने पहले पार्ट में लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया था. यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. साथ ही इससे काफी सारा मीम्स मसाला भी मिला था. अब इस फिल्म को फ्रेंचाइजी के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है. 20 साल बाद फिल्म बनने की गुड न्यूज आई थी. पर क्या इस बार गोविंदा नहीं होंगे?

एक बार फिर अक्षय-परेश रावल और गोविंदा को साथ देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. पर गोविंदा ने फिल्म पर ऐसा अपडेट दे दिया, जो सुनकर उनके फैन्स का दिल टूट जाएगा. हाल ही में मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा कि- उनकी अब तक ‘भागम भाग’ के सीक्वल में एंट्री नहीं हुई है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया कि उन्हें अबतक ‘भागम भाग 2’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. न ही इसपर बैठकर कोई बातचीत हुई है. वो कहते हैं उन्हें लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि ‘भागम भाग 2’ और ‘पार्टनर 2’ के अलावा वो कई सीक्वल पर काम कर रहे हैं. दरअसल प्रियदर्शन की ‘भागम भाग 2’ का प्रोडक्शन अगले साल यानी 2025 में किया जाएगा. वहीं फिल्म में शामिल होने पर गोविंदा ने अपनी शर्त रख दी.

गोविंदा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वो फिल्म में वापसी करेंगे या नहीं, यह सबकुछ कुछ जरूरी एलिमेंट्स पर निर्भर करता है. उन्होंने फिल्म में काम करने को लेकर अपनी शर्त भी बता दी है. वो कहते हैं सीक्वल का ट्रेंड इस वक्त काफी चल रहा है. पर वो इससे प्रभावित नहीं होना चाहते. उनका पूरा फोकस स्क्रिप्ट, कैरेक्टर, डायरेक्शन पर ही होगा. इन्हीं शर्ता पर वो इसके सीक्वल पर काम करेंगे, वो भी अगर अप्रोच किया गया तो.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.