नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें जहां 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे खत्म करने पर होगी, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार कोई वर्ल्ड कप का खिताब उठाना चाहेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी प्राइज मनी के ऐलान पहले ही कर चुका है। इस बार प्राइज मनी में काफी इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में चैंपियन बनने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने इस बार 11.25 मिलियन डॉलर लगभग 93.7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी रखी है। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन डॉलर करीब 20 करोड़ 42 लाख रुपये तो हारने वाली टीम को 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो भारतीय रुपए में करीब 10.67 करोड़ रुपए जा बैठती है। भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को 7,87,500 डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपए की ईनामी राशि से नवाजा जाएगा। वहीं सुपर-8 में इन टॉप-4 टीमों के अलावा जगह बनाने वाली यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को 3.17 करोड़ रुपए मिलेंगे।