नई दिल्ली : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है। इस सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही थी और उसने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। ऐसे में उसने सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं, आरसीबी की टीम मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच में हराकर फाइनल में आ रही है।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं। दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले खिताब पर रहने वाली है। खास बात ये है कि इन दोनों फ्रेंचाइजियों की मेंस टीम ने भी अभी तक कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है। वहीं, इस फाइनल को जीतने वाली टीम को करोड़ों में प्राइज मनी भी मिलने वाली है।
वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन यानी WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस बनी थी। उसे 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। वहीं, बीसीसीआई ने इस सीजन की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर, उपविजेता टीम को भी 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), मेघाना, इंद्रानी रॉय, ऋचा घोष, दिशा कसत, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, आशा सोभाना।
दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती।