पूरी फैमिली एक साथ करेगी सफर! लॉन्च हुई 10 सीटों वाली ये MPV, कीमत है इतनी

0 189

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नया अपडेट देते हुए अपनी नई एमपीवी Force Citiline को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस पावरफुल एमपीवी में एक साथ 10 लोग सफर कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 15.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इससे पहले कंपनी ने Urbania premium को लॉन्च किया था.

Force Citiline में चालक के साथ 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. इसमें फ्रंट फेसिंग सीट्स के साथ (2+3+2+3) का सीटिंग लेआउट मिलता है. सिंगल वेरिएंट में आने वाली ये एमपीवी बड़े फैमिली और व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए बेहतर बताई जा रही है. इसमें कंपनी ने नया फ्रंट ग्रिल और बॉडी कलर्ड पैनल्स दिए हैं. इसके पहली पंक्ति में 2 लोग, दूसरी पंक्ति में 3 लोग, तीसरी पंक्ति में फिर 2 लोग और चौथी पंक्ति में फिर 3 लोग बैठ सकते हैं.

इसके दूसरी पंक्ति की सीट को 60:40 रेशियो में फोल्ड किए जा सकते हैं, ताकि आप थर्ड और फोर्थ रो में आसानी से बैठ सकते हैं. इसमें पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, आगे और पीछे पंक्ति के यात्रियों के लिए अलग-अलग एयर कंडिशन (AC) दिया गया है.

Force Citiline में कंपनी ने मर्सिडीज बेंज से लिया गया 2.6 CR, 4 सिलिंडर, कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो कि 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 91Bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके आगे और पीछे दोनों हिस्सों में हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है.

MPV की साइज:
लंबाई: 5,120 मिमी
चौड़ाई: 1,818 मिमी
उंचाई: 2,027 मिमी

Force Citiline के केबिन के भी कंपनी ने आधुनिक फीचर्स से सजाया है. इसमें आकर्षक डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, बॉटल होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस एमपीवी में 63.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है और कंपनी इस एमपीवी के साथ 3 साल या 3 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.