नई दिल्ली. कोलंबिया (Colombia) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां बीते शुक्रवार 2 सितंबर को एक भयंकर विस्फोट (Blast) हुआ है। इस हादसे में 8 पुलिस अधिकारियों का मौत भी हो गई है।
गौरतलब है कि, देश के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है, कि पिछले 60 सालों में सुरक्षा बलों पर इतना घातक हमला अब तक नहीं हुआ था। ख़बरों के मुताबिक उक्त धमाका पुलिस की गाड़ी में हुआ है। ये हमला किसने किया फिलहाल इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 8 पुलिस अधिकारी शुक्रवार को उस समय मारे गए, जब वे वाहन से यात्रा कर रहे थे। उनके वाहन पर विस्फोटकों से हमला किया गया था। बता दें कि कोलंबिया सरकार, वामपंथी विद्रोहियों, दक्षिणपंथी अर्धसैनिक बलों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के बीच कोलंबिया के संघर्ष में अकेले 1985 और 2018 के बीच कम से कम 450,000 लोग बेमौत मारे जा चुके हैं।