Covid Updates: 24 घंटे में मिले 1,221 कोरोना मामले , 1 मरीज की हुई मौत , रिकवरी रेट पहुंचा 98% के पार
Covid Updates : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,221 नए मामले आए है । जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इस तरह से देश में सोमवार के मुकाबले कोरोना से थोड़ी सी राहत की खबर सामने आई है । मंगलवार को कोरोना के एक्टिव केस भी करीब 2 हजार से नीचे आ चुके है । बीते दिन देश में कोरोना के 15,057 केस सामने आ चुके है , वहीं एक दिन पहले इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,692 दर्ज हुई है । शनिवार को 1,913 नए केस आए थे ।
भारत में रिकवरी रेट 98.74% के पार हो चुका है । अगर कोरोना टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लोगो को लग चुकी है । पिछले 24 घंटे में 2,156 लोग कोरोना से ठिक हो चुके है । जिसके बाद कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 42,572,697 हो चुकी है । वहीं मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 242 के पार जा चुकी है ।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अभी तक नही थमा है । यहां सबसे अधिक मामले सामने आ चुके है । बीते दिन 377 नए मामले सामने आए। अच्छी बात यह है कि 910 लोग रिकवर हुए है । दिल्ली में अभी 3,228 लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं। बीते दिन यहां सिर्फ एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 3.37% हो गई है और कंटोनमेंट जोन की संख्या 1,486 है।
ये भी पढ़े – Imran Khan will divorce : इमरान-अवंतिका के 12 साल के रिश्ते में आई दरार। इमरान चाहते है अवंतिका से तलाक।
रिर्पोट -शिवी अग्रवाल